खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता को श्रद्धांजलि दी. सोनेलाल मेहता जदयू के कद्दावर नेता थे. उनके श्राद्ध कर्म सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान सीएम की सुरक्षा में पूरी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और ललन सिंह भी शामिल हुए. बताते चलें कि 1974 आंदोलन से सोनेलाल मेहता लगातार नीतीश कुमार के साथ बने रहे.
यह भी पढ़ेंःOpposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात
शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधायाः27 अप्रैल को जदयू के नेता और पूर्व MLC सोनेलाल मेहता का निधन हो गया था. इससे जदयू के लोगों में शोक डूब गए थे. मंगलवार को उनका श्राद्ध क्रम था, जिसमें नीतीश कुमार ने आकर श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार ने विधान पार्षद के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित की. शोकाकुल परिवार के लोगों को ढांढस बढाया. मुख्यमंत्री नितीश कुमार उनकी बेटी से मुलाकात की.
27 अप्रैल को हुआ निधनःबताते चलें कि जदयू कोटे से बने विधानपार्षद सोनेलाल मेहता की लंबी बिमारी के बाद पिछले दिनों 27 अप्रैल को निधन हो गया. पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता जेपी आंदोलन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे. जदयू को खगड़िया में मजबूत बनाने में सोनेलाल मेहता की अहम भूमिका थी. आज उनके श्राद्ध कर्म में सामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार हेलिकॉप्टर से खगड़िया पहुंचे थे. साथ ही कार्यक्रम में कई विधायक भी सामिल हुए. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखा था. श्रधांजलि सभा मे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई अन्य विधायक भी शामिल हुए.