खगड़िया: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के प्रचार-प्रसार लागातार जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के एनडीए उम्मीदवार महबूब अली कैसर के लिए चुनावी सभा की. इस सभा में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान मौजूद थे.
सभा के दौरान नीतीश कुमार व अन्य पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने अपने किए हुए कार्यों को गिनाया. नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि हर जगह सड़क बन चुकी है. बिजली भी हर गर पहुंच चुका है. वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है. देश आज मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है.
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 साल बिहार में एक परिवार की सरकार थी. जरा बता दे कि राज्य में क्या काम किया गया है. वहीं सीएम अपनी 13 साल की कार्यों की एवज में उम्मीदवार महबूब कैसर के लिए लोगों से वोट की अपील की.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
इसके बाद बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सभा को संबोधित किया.उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया. साथ ही नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.सुशील कुमार मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपने शपथ ग्रहण में बुला सकते हैं, तो पुलवामा हमले का जवाब में पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों को मार भी सकते हैं.
लोगों से की वोट की अपील
अंत में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. यह सरकार पूरे बिहार में विकास करने का काम कर रही है. रामविलास पासवान ने खगड़िया को अपना घर बताते हुए कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन की शुरआत खगड़िया के अलौली गांव से हुई है. पहली बार यही से विधायक होने के कारण जनता से महबूब अली कैसर को वोट करने के लिए अनुरोध करता हूं.