खगड़िया: सीेएम नीतीश कुमार ने शनिवार को खगड़िया जिले के दो क्वॉरेंटाइन सेंटरों कावीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया. इस दौरान जेएनकेटी इंटर स्कूल और परवत्ता प्रखंड के बैसा स्कूल में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से उन्होंने सीधा संवाद किया.
खगड़िया के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर CM ने किया निरीक्षण, प्रवासियों से पूछा हालचाल - cm nitish kumar'
बिहार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं.
मजदूरों का बढ़ाया हौसला
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने प्रवासी मजदूरों से वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ उनसे अपील की कि संकट की इस घड़ी में धैर्य न खोय और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे. तभी इस वायरस से बचा जा सकता है. इस दौरान डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी मीनू कुमारी, डीडीसी रामनिरंजन सिंह समेत जिले के कई वरीय अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
सीएम लगातार ले रहे जायजा
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों कानिरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान वे सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करने के साथ-साथ वहां रह रहे लोगों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं.