बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया हड़ताल, स्टेशन पर लगा कचरे का अंबार - दर्जनों ट्रेन से लौट रहे मजदूर

हड़ताल कर रहे सफाईकर्मी ने बताया कि दो महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. मांग करने पर ठेकेदार अगली बार वेतन देने की बात कहता है. जिससे उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कत आ रही है.

khagaria
khagaria

By

Published : May 22, 2020, 8:02 PM IST

खगड़ियाः स्टेशन पर सफाई करने वाले प्राइवेट कर्मी दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे खगड़िया जंक्शन के परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है. सफाईकर्मियों की मांग है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे.

संक्रमण फैलने का खतरा
खगड़िया स्टेशन पर 32 सफाईकर्मी हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल की वजह से स्टेशन परिसर में हर जगह पानी के बोतल और अन्य सामान फेंके हुए हैं. यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मियों के यूज पीपीई कीट भी फेंके हुए हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

सफाईकर्मी कर रहे हैं हड़ताल

परिवार के भरण पोषण में दिक्कत
हड़ताल कर रहे सफाईकर्मी भोला मल्लिक ने बताया कि दो महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. मांग करने पर ठेकेदार अगली बार वेतन देने की बात कहता है. जिससे उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कत आ रही है.

दर्जनों ट्रेन से लौट रहे मजदूर
बता दें कि खगड़िया स्टेशन पर दर्जनों ट्रेन से प्रवासी मजदूर रोज वापस लौट रहे हैं. जिला प्रशासन की पूरी टीम स्टेशन पर तैनात है. फिर भी कोई अधिकारी इस ओर पहल नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details