बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर सभापति ने दो योजनाओं की आधारशिला रखी, चुनावी साल में जगी लोगों की उम्मीद

जिले में नगर परिषद के द्वारा बुधवार को दो योजनाओं की आधारशिला रखी गई. जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड के सड़क निर्माण कार्य और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Sep 3, 2020, 11:35 AM IST

खगड़िया: जिले में बुधवार को नगर परिषद खगड़िया के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड के सड़क निर्माण कार्य हेतु 41 लाख 73 हजार 314 रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और 33 लाख 66 हजार 674 रुपये की लागत से बनने वाले नाला, इन दो योजनाओं का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर अतिथि के तौर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर परिषद के वर्तमान उपसभापति सुनील कुमार पटेल, वार्ड पार्षद रणबीर कुमार, चंद्रशेखर कुमार, रविचंद्र, दीपक चंद्रवंशी आदि भी मौजूद थे.

नगर सभापति ने योजनाओं की आधारशिला रखी

लोगों की होगी परेशानियां दूर
दोनों योजनाओं के शिलान्यास के बाद नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने बताया की दोनों ही योजनाएं शहर के लोगों के लिए काफी अहम हैं. शहरी इलाके में बरसाती नाले के पानी से लोगों को परेशानी हो रही थी, जिससे निजात के लिए नगर परिषद के द्वारा इस योजना की आधारशिला रखी गई है, जिसके निर्माण पूर्ण होने पर इस इलाके के लोगों को स्थाई रूप से नाले की दुर्गंध और गंदे पानी से निजात मिल सकेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

चुनावी वर्ष में लोगों की उम्मीद जगी
बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रोटी सेकने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार सरकारी योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. बावजूद शहरी इलाके में कुव्यवस्थाओं का दंश झेल रहे हजारों लोगों को यह उम्मीद जगी है कि नाला निर्माण का कार्य अगर समय पूर्ण हो जाए तो उन्हें नाले की दुर्गंध से निजात मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details