बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: सर्किल इंस्पेक्टर गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

आरोपी रजिस्ट्री की हुई 6 एकड़ की जमीन का दाखिल खारिज कराना चाह रहा था, जिसे सर्किल इंस्पेक्टर अवैध मानकर मोटेसन करने से इंकार कर दिया. लिहाजा लेंड ब्रोकर पंकज सिन्हा ने अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर सर्किल इंस्पेक्टर को देर शाम गोली मारकर घायल कर दिया.

khagaria
एसपी

By

Published : Jan 12, 2020, 1:15 PM IST

खगड़िया:जिले के गोगरी अंचल के प्रभारी निरीक्षक विनोद कर्ण पर हुए गोलीकांड हमले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए 3 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों को गोगरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि लैंड ब्रोकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सर्किल इंस्पेक्टर को गोली मारी थी. आरोपी रजिस्ट्री की हुई 6 एकड़ की जमीन का दाखिल खारिज कराना चाह रहा था, जिसे सर्किल इंस्पेक्टर अवैध मानकर मोटेसन करने से इंकार कर दिया. लिहाजा लेंड ब्रोकर पंकज सिन्हा ने अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर सर्किल इंस्पेक्टर को देर शाम गोली मारकर घायल कर दिया. इस मामले को लेकर एसपी मीनू कुमारी ने जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही.

सर्किल इंस्पेक्टर गोलीकांड का खुलासा

गोली मार फरार हो गए थे अपराधी
यह मामला गोगरी थाना के कौआकोल मोड़ के पास का है. दरअसल, देर शाम विनोद कर्ण घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. जख्मी सर्किल इंस्पेक्टर फिलहाल बेगूसराय में इलाजरत हैं.

यह भी पढ़ें-खगड़िया में सर्किल इंस्पेक्टर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details