बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramvilas Paswan Death Anniversary: दूसरी पुण्यतिथि पर पैतृक गांव पहुंचे चिराग पासवान, श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़ - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि पर एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान खगड़िया के शहरबन्नी गांव स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर...

पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर पैतृक गांव पहुंचे चिराग
पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर पैतृक गांव पहुंचे चिराग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 10:15 PM IST

खगड़िया: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की आज दूसरी पुण्यतिथिहै. दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर एलजेपीआर के सुप्रीमो चिराग पासवान खगड़िया के शहरबन्नी गांव स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे और अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनकी दोनों माताएं भी उनके साथ मौजूद रहीं. जहां हजारों लोगों ने रामविलास पासवान अमर रहे के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें: बिहार में अराजक स्थिति, यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं: चिराग

परिवार के साथ खगड़िया पहुंचे चिराग पासवान: खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी गांव पहुंच लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चिराग पासवान और उनकी बड़ी और छोटी मां भावुक दिखीं. इस दौरान चिराग पासवान के पूरे परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़: चिराग पासवान के पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोजपा रामविलास पार्टी से जुड़े कई नेता भी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि 8 अक्टूबर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था.

नीतीश के कथनी और करनी में अंतर: वहीं पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि''नीतीश कुमार के कहने का कुछ और मतलब होता है. उन्होंने कहा कि जैसे ही एनडीए का हल्का सा दरवाजा खुलेगा तो वह भागे-भागे आएगे. बिहार में हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिनको हमेशा कोसते थे आज उन्हीं के साथ गलबहियां कर रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी, बेरोजगारी और बदहाली बढ़ता जा रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details