खगड़ियाः नगर थाना क्षेत्र के नगर सुरक्षा बांध पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 2 बच्चे जख्मी हो गए. पुलिस ने दोनों बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खगड़ियाः सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत, घर में कोहराम - accident on road
बताया जाता है कि दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई हैं. और स्कूल से घर वापस आ रहे थे.
नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर सड़क पर करने के दौरान 2 स्कूली बच्चों को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उससे पहले ही एक ही मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
आपस में चचेरे भाई थे दोनों बच्चे
बताया जाता है कि दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई हैं. जिनकी पहचान राज कुमार पिता बबलू पंडित और पीयूष पंडित पिता पिंटू पंडित के रूप में हुई है. पीयूष पंडित संत मेरी स्कूल में पढ़ता था. जिसे राज कुमार स्कूल से लेकर आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.