खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गड्ढे के पानी में डूबने से बच्ची की मौत (Child Dies Due to Drowning in Khagariya) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया (Sadar Hospital Khagaria) भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में पत्नी और बेटे की हत्या के आरोपी ने जेल में काटा खुद का गला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
दरअसल,सहायक मड़ैया थाना के पीछे बकरी चराने के दौरान पांव फिसलने से 8 वर्षीय बच्चे की गड्ढे के पानी में डूबकर मौत हो गई. मासूम की मौत की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से मड़ैया पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि दोपहर बाद मड़ैया थाना क्षेत्र के बरकतपुर पीपरा लतीफ निवासी मो. कुद्दुस के 8 वर्षीय बेटी साजदा खातुन बकरी चराने मड़ैया थाना के पीछे गयी थी. इस दौरान साजदा खातून गड्ढे के किनारे खेलने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन काफी आहत हैं और रो-रो कर उनका बुरा हाल है.