बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम - खगड़िया में बच्चे की मौत

सात निश्चय योजना के तहत नाला के लिए गड्ढे खोदे गए थे. खेलने के दौरान बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई.

khagaria
गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Jul 21, 2020, 8:15 PM IST

खगड़िया:जिले में सात निश्चय योजना के तहत नाला के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे. लेकिन बारिश होने की वजह से यह योजना ठेकेदार को बीच में ही रोकनी पड़ गई. जिसकी वजह से नाला के गड्ढे में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई.

गड्ढे में गिरा बच्चा
मामला खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तिलैया गांव का है. जहां खेलने के दौरान बच्चा अचानक गड्ढे में गिर पड़ा. पानी भरे होने की वजह से उस पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बता दें सोमवार की सुबह सात निश्चय योजना के तहत नाला के लिए गड्ढे खोदे गए थे. लेकिन बारिश हो जाने की वजह से नाले का काम रोकना पड़ गया.

परिवार में कोहराम
मंगलवार की सुबह में खेलने के दौरान बच्चा गड्ढे में गिर पड़ा. जिसकी वजह से बच्चा गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई. मृतक बालक तिलैया गांव निवासी मिथलेश कुमार का तीन वर्षीय बेटा विक्रम कुमार बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details