बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत, दूसरा घायल - सड़क हादसे में बच्चे की मौत

चौथम गांव में वाहन से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

बच्चे की मौत
बच्चे की मौत

By

Published : Mar 3, 2021, 7:01 AM IST

खगड़िया: चौथम थाना क्षेत्र के चौथम गांव में दुग्ध वाहन से दबकर एकबच्चे की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बालक घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद चौथम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को देंगे बढ़ावा, लोकल उद्योग को बनाएंगे वोकल- शाहनवाज हुसैन

बच्चे की मौत
मृत बच्चे की पहचान चौथम गांव निवासी बबलू कुमार के दो वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार के रूप में हुई है. जबकि हादसे में पड़ोस के ही 3 वर्षीय आशीष कुमार घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बच्चें घर से निकलकर सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान दुग्ध वाहन बैक करने के क्रम में दोनों बालक को चपेट में लिया. जिससे एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. जिसे परिजनों के माध्यम से इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

थाना में दर्ज कराया गया रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:गर्मी का मौसम शुरू होते ही पटना में बढ़ी आइसक्रीम की डिमांड

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना के एसआई नंद किशोर सिंह और सरोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details