खगड़िया:जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. जिले में चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल चुका है. ऐसे में हर दिन कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. वहीं सोमवार को बेलदौर थाना के फुलवरिया गांव में एक बच्चा लापरवाही के भेंट चढ़ गया.
घास काटने गई थी मां
बता दें फुलवरिया गांव की महिला जानवर का चारा लाने खेत गई हुई थी. पीछे से बच्चा भी चला गया. मां का ध्यान घास काटने में लगा रहा और बच्चा पास में बाढ़ के पानी में डूब गया. लेकिन मां का ध्यान नहीं गया. जब महिला वापस घर आ गई, तो बच्चे को ढूंढने लगी. तब तक गांव वालों को बच्चे की खबर मिल गई थी.