खगड़िया: जिले के गोगरी थाना के भगवान हाई स्कूल मैदान के पास बने एक जर्जर भवन में एक देसी बम रखा हुआ था. बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान गेंद मैदान से बाहर जाने के बाद बच्चे गेंद को खोजने उसी जर्जर मकान में घुस गए. बच्चों ने देसी बम को गेंद समझकर उठा लिया और जैसे ही उसे पटका बम में विस्फोट हो गया.
ये भी पढ़ें-खगड़िया: कार ने ऑटो में मारी टक्कर, 1 महिला की मौत, आक्रोशितों ने घंटों रखा NH-107 जाम
एक बच्चे की मौत, दो बच्चे घायल
बम फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दो अन्य बच्चे भी जख्मी हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खगड़िया में बम फटने से एक बच्चे की मौत घटना की सूचना मिलने के बाद गोगरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. देसी बम कहां से आया, किसने उसे रखा था, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. फिलहाल अभी कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.