खगड़िया: जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचायत के मोजाहिदा गांव से दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां खेलने के दौरान गड्ढे में गिर जाने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत होने से घर में कोहराम मचा है.
बच्चे की मौत
जानकारी के अनुसार मोजाहिदा गांव के रहने वाले दिलीप साह का डेढ़ वर्षीय अचानक से लापता हो गया. जिसकी परिजनों ने घंटों तलाश की. खोज-बीन के दौरान लोगों ने बच्चे को चापाकल के पास गड्ढे में गिरा देखा. जिसे तत्काल गड्ढे से बाहर निकाला गया. बाहर निकालने पर देखा गया तो बच्चे की मौत गयी थी.