खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना इलाके के पचोत पंचायत में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. भरना गांव वार्ड नंबर- 2 के निवासी शंकर सदा का 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शौच करने के लिए कामा स्थान की ओर गया था.
खगड़िया: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम - करंट लगने से मौत
खगड़िया में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बच्चे की मौत
मुखिया को दी गई सूचना
शौच करने के बाद पानी लेने के लिए सड़क के किनारे गया. इसी बीच हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी परिजनों ने पचौत मुखिया वीणा देवी और बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को दी.
परिजनों में कोहराम
मृतक के परिजनों ने शव को बेलदौर थाना लाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.