बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में नहाने के दौरान डूबी दो बच्ची, एक की मौत - खगड़िया में डूबने से मासूम की मौत

खगड़िया में नहाने के दौरान दो बच्ची डूब गई. डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. वहीं गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया बाढ़ के पानी मे डूबने से एक की मौत दुसरा लापता
खगड़िया बाढ़ के पानी मे डूबने से एक की मौत दुसरा लापता

By

Published : Sep 3, 2022, 5:00 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के सलारपुर गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान दो बच्ची डूब (child drowned while bathing in khagaria) गई है. जिसमें से एक बच्ची के शव को स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल लिया है लेकिन दूसरे की तलाश जारी है. वहीं बच्ची की मौत के खबर से गांव में मातमी सन्नटा पसर गया है.

ये भी पढ़ेंःतालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

गोताखोर की मदद से जारी है तलाश:जानकारी के अनुसार मदन मोहन यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं पिंटू यादव की 15 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी की तलाश की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण गोताखोर और महाजाल की मदद से लगातार शव की खोजबीन जारी है. वहीं स्थानीय जिला परिषद सदस्य जिला प्रशासन से एसडीआरएफ की टीम को भेजने की बात कर रहें हैं.

कई इलाको में बाढ़ जैसे हालात: घटना के सबंध में बताया जाता है कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धि से परवत्ता प्रखंड के कई ईलाको में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इसी बाढ़ के पानी में नहाने के दोरान एक बच्ची गहरे पानी में चली गई और वह डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची गई और दोनों डूब गई. एक का शव बरामद कर लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द गोताखोर को भेजे और मृतक बच्ची के आश्रित को मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें-तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 3 नाव, 6 मजदूर और नाविक लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details