खगड़िया:तालिबान में कितने बिहार के निवासी फंसे हैं इसके बारे में सीएम नीतीश कुमार को जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने बिहार के लोग तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे हैं.
दरअसल, तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान(Afghanistan) की सत्ता में लौट आया है. ऐसे में दूसरे देशों के रहने वाले वतनवापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत सरकार लगातार भारतीयों को वापस लाने के लिए सेना के हवाई जहाज का इस्तेमाल कर रही है. अब तक अफगानिस्तान में फंसे सैकड़ों भारतियों को वतन लाया जा चुका है. अफगानिस्तान संकट पर बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) भी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को सुरक्षित रखना भारत सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन जब यही सवाल सीएम नीतीश (CM Nitish) से पूछा गया तो उन्होंने इसपर जानकारी नहीं होने का हवाला दिया.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे 114 भारतीयों ने मोदी सरकार से मांगी मदद, जारी किया वीडियो
खगड़िया में जब एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अफगानिस्तान संकट पर पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें सीधे तौर पर कहा दिया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने बिहार के लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं. सीएम नीतीश का सीधा बयान सुनकर उन लोगों को जरूर हैरानी होगी जिनके परिजन अफगानिस्तान में फंसे होंगे.