बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: अचानक आग के गोले में तब्दील हुई बस, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू - Bus Turned into A Ball Fire

खगड़िया में बस में आग लग गई. आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

आग के गोले में तब्दील हुई बस
आग के गोले में तब्दील हुई बस

By

Published : Dec 16, 2021, 10:15 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में खड़ी बस में अचानक आगलग (Bus Caught Fire in Khagaria) गई. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, बस आग के गोले में तब्दील (Bus Turned into A Ball Fire) हो गई. आग इतनी भयानक थी कि बस स्टैंड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिले के परबता थाना के अगुवानी बस स्टैंड की घटना बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-जब वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पड़ गया छोटा, तो क्या गांधी मैदान में होगा तेजस्वी और राजश्री की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन!

दरअसल, जिले के अगुवानी बस स्टैंड में अचानक एक बस में आग लग गई.बस धू-धू कर जलने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी की पूरी बस देखते ही देखते जल गई. बस में आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. बस के स्टाफ और लोगों ने घंटों बाद पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि बस में कोई यात्री नहीं बैठा हुआ था.

आग लगने से बस जलकर खाक

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर IGIMS अलर्ट, बच्चों के इलाज के लिए 60 बेड तैयार

बस में आग कैसे लगी इतका पता तक नहीं चल पाया. जिस बस में आग लगी थी उसका नाम तूफान डीलक्स है और यह बस परबता के अगुवानी बस स्टैंड से बेगूसराय जा रही थी. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने दरभंगा एम्स की जमीन का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- '150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS'

ये भी पढ़ें-नीतीश के साथ फिर से क्यों काम करना चाहते हैं PK, क्या मोदी के खिलाफ CM ही हैं मजबूत 'पीएम मटेरियल'?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details