बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया : भीषण अगलगी में 100 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक - 100 एकड़ की फसल में आग

जिले के मोरकाही थाना इलाके में भीषण अगलगी के दौरान खेत में 100 एकड़ से ज्यादा में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजे का भरोसा दिया है.

66
66

By

Published : Apr 5, 2021, 5:53 AM IST

खगड़िया: जिले में गर्मी बढ़ने के बाद से ही आग ने कहर बरपानाशुरु कर दिया है. आये दिन अगलगी की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता ग्रिड के पास भीषण अगलगी 100 एकड़ से ज्यादा में लगी गेहूं फसल जलकर खाक हो गई.ग्रामीणों के मुताबिक खून पसीना बहाकर किसानों ने अपने फसल को तैयार किया था लेकिन सब कुछ खाक हो गया.

ये भी पढ़ें : खगड़िया: बिजली की तार गिरने से मदारपुर गांव में पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

लाखों का नुकसान
मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता ग्रिड के पास की है. जहां गेहूं के फसल में बिजली के तार की चिंगारी से भीषण आग लग गई. हादसे में 100 से ज्चादा एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई और किसान अपनी तबाही का मंजर देखते रह गये. फसल में आग लगने के पूर्व भूसा के ढेर में लगी आग के कारण देखते ही देखते कई खेतों में लगी फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.घटना के एक घंटे बाद अग्निसमन दस्ता मौके पर पहुंची तब तक पूरी फसल को आग ने अपने चपेट में ले लिया था. मौके पर पहुंचे एडीएम शत्रुन्जय मिश्रा ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फसल क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया है.

आग पर काबू पाने की कोशिश करते लोग

ये भी पढ़ें : खगड़िया में नदियों के कटाव से नुकसान, बिहार किसान मंच की टीम ने लिया जायजा

मुआवजा का भरोसा
बछौता बहियार के दर्जनों किसानों ने बताया कि अगले माह में बेटी की शादी व पोते-पोती के मुंडन का कार्यक्रम आयोजित करना था लेकिन अब नहीं हो सकेगा. उन्होनें बताया कि फसल में लगी आग को देखते ही हमलोगों के सीना छलनी हो गया है. हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर पहुंची कर फसल क्षति का आंकलन किया जा रहा है. अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि फसल क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details