बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेवा-सम्मान-समर्पण के उद्देश्य से प्रतिबद्ध, जीवन रक्षक का रुप है खगड़िया का बुनियादी केंद्र - positive news

बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है. यहां आधुनिक उपकरणों के सहारे बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों को फिजियोथेरेपी दी जाती है.

बुनियादी केंद्र

By

Published : May 10, 2019, 6:19 AM IST

खगड़िया:एक ओर जहां हर तरफ से सरकारी तंत्रों और विभागों की बदहाली, लापरवाही की बातें सुनने को मिलती हैं. वहीं खगड़िया में बना बुनियादी केंद्र ठीक इसके विपरीत कहानी बयां कर रहा है. यहां का बुनियादी केंद्र लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है.

ऐसा बहुत कम ही देखने या सुनने को मिलता है कि कोई सरकारी विभाग अपना शत-प्रतिशत जनता को देता हो. लेकिन, यह केंद्र और यहां के डॉक्टर अपना शत-प्रतिशत जनता को दे रहे हैं. जिससे आम नागरिकों में काफी संतोष है. बता दें कि यह बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है.

इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग

क्या है बुनियादी केंद्र ?
बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंदर आता है. समाज कल्याण विभाग जनता के हित को लेकर कार्य करती है. बुनियादी केंद्र इसी का हिस्सा है. इस केंद्र में सिर्फ 3 वर्ग के लोगों को ही सेवा मिलती है. इसमें 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग, विकलांग और विधवा महिलाएं या जिनकी उम्र 18 से कम हो वह शामिल हैं.
बुनियादी केंद्र में आधुनिक उपकरणों के सहारे बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को फिजियोथेरेपी दी जाती है. यहां विकलांगों का उचित देखभाल कर उनका मनबोल बढ़ाया जाता है. साथ ही विधवा महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से विधवा पेंशन भी दिलवाया जाता है.

बुजुर्ग का इलाज करते डॉक्टर

लाभ्यार्थी दिखे संतुष्ट
इस केंद्र से लाभ ले रहे एक बुजुर्ग कहते है कि उनके कमर में और घुटनों में बहुत दर्द रहता था. लेकिन, किसी के बताने के बाद वह यहां आये. वह यंहा के विधि-व्यवस्था से सन्तुष्ट हैं. वह कहते हैं कि उपकरणों की मदद से इलाज करने से जल्द राहत मिलती है.

जनता की सेवा को लेकर प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन
जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि खगड़िया जिला प्रसाशन जनसेवा को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिश है कि बुनियादी केंद्र से कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा खाली हाथ नहीं लौटे. जिलाधिकारी ने कहा कि बुनियादी केंद्र में जिला प्रसाशन और भी बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details