बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria Road Accident: NH 31 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, भाई-बहन की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

Brother And Sister Died In Khagaria: खगड़िया में सड़क हादसा हुआ है. जहां सगे भाई- बहन के मौत हो गई है. घटना खगड़िया एनएच 31 की है. दो भाई और बहन बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए फरार हो गया. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सगे भाई-बहन की मौत हो गई. जबकि एक भाई का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया सड़क हादसा
खगड़िया सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 11:03 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना के रहीमपुर एनएच 31 की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सगे भाई-बहन की मौत हो गई. जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पातल पहुंची और जांच में जुट गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

खगड़िया सड़क हादसे में भाई बहन की मौत:घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगड़िया के मुफस्सिल थाना के रहीमपुर एनएच 31 पर बाइक सवार को ट्रक ने धक्का मार दिया. जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं एक भाई गंभीर रुप से जख्मी होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है की सभी लोग बाइक से खगड़िया में सब्जी खरीदार अपने गांव रहीमपुर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 से गुजरने के दौरान एक ट्रक धक्का मारते हुए भाग गया.

परिजनों में मचा कोहराम:स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाई और बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर के बाद भाई-बहन की मौत हो गई और एक भाई की इलाजरत है. घटना से स्थानीय लोग काफी आहत है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मुफ्फसिल थाना पुलिस की मौजूदगी में मृतकों के पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया. दोनों भाई बहन का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details