बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: जमीनी विवाद में भाई ने ली भाई की जान, सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन - kahagaria crime news

दोनों भाईयों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है.सुलह की कोशिश भी की गई लेकिन सुलह नहीं हो पाई था, जिसके बाद सोयी अवस्था में लखन चौधरी को गोली मार दी गई.

जमीनी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

By

Published : Aug 22, 2019, 6:24 PM IST

खगड़िया: जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा तेतरावाद गांव में जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने खगड़िया समाहरणालय गेट के सामने मृतक के शव को सड़क पर रख कर आवागमन बाधित कर दिया, और प्रदर्शन करने लगे.

घर में सोते वक्त मारी गोली
घटना पर मृतक के बेटे पवन चौधरी का कहना है कि सालों से दोनों भाईयों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है. सुलह की कोशिश भी की गई लेकिन सुलह नहीं हो पाई थी. जिसके बाद सोयी अवस्था में मेरे पिता लखन चौधरी को गोली मार दी गई. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतक का बेटा

परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई अपने तर्क के अनुसार कलयुगी भाई को कोस रहा है. इधर मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया, और आरोपी हत्यारे भाई की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details