खगड़िया:जिले के परबत्ता के सलारपुर गांव में भाई ने भाई की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार जमीन बंटवारे को लेकर शिक्षक राकेश सिंह का अपने भाई से विवाद हुआ था. विवाद के बाद उन्होंने भाई को थप्पड़ मार दिया, जिसके बदले भाई ने राकेश सिंह को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक शिक्षक के परिजनों में चीख पुकार मच गया.
खगड़िया में जमीन के लिए भाई ने की भाई की हत्या - जमीन बंटवारे को लेकर हत्या
खगड़िया में जमीन बंटवारे को लेकर एक भाई ने अपने ही सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या के बाद से ही आरोपी भाई फरार है.
जमीन के लिए भाई की हत्या
वारदात के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया. आरोपित भाई चितरंजन सिंह हत्या के बाद से फरार है. मृतक शिक्षक राकेश कुमार परबत्ता प्रखंड के उदयपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थापित थे.
Last Updated : Dec 14, 2020, 3:20 PM IST