बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कोसी नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत - कोशी नदी में दो मासूम भाई बहन के डूबने से मौत

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में कोशी नदी में अपने पिता के साथ नहाने गए दो मासूम भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला.

सगे भाई-बहन की कोशी नदी में डूबने से मौत.
सगे भाई-बहन की कोशी नदी में डूबने से मौत.

By

Published : Jul 13, 2020, 9:26 PM IST

खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदलपुर मुंगेर गांव में दो मासूम भाई-बहन की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गई, जिससे गांव में कोहराम मच गया. दरसल यह घटना उस वक्त घटी जब सदलपुर मुंगेर गांव के चंदन कुमार अपने 12 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी और 6 वर्ष के पुत्र पुरषोत्तम कुमार को साथ कोशी नदी में नहाने गए थे.

ग्रामीणों ने नदी से बच्चों के शव को निकाला

नदी में नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता चंदन कुमार सुरक्षित बच गए. जानकारी के मुताबिक जंहा तीनों लोग नहा रहे थे. वहा पहले से जेसीबी से गड्डा खुदा गया था और बाढ़ के पानी के वजह उसमें पानी भर गया था. इसी के चलते बच्चों को पानी का अंदाजा नहीं लग पाया और डूब गए. घटना के बाद ग्रामीणों के मदद से बच्चों के शव को निकाला गया.

बिहार में नदियां उफान पर

बता दें कि पूरे राज्य में नदियां उफान पर है. कई जिलों में पानी गांवों में घुस गया है. लोग अब बाढ़ के कहर से त्राहिमाम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details