खगड़िया:जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बागमती नदी में नहाने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा डूब गया. घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम बच्चे को ढूंढने में लगी है. फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है.
खगड़िया: नहाने के दौरान बागमती नदी में डूबा बच्चा
इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे के पिता ने बताया कि उसके बेटे का शव अभी तक नहीं मिल पाया है.
नहाने के दौरान डूबा बच्चा
जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम सोनू बताया जा रहा है. सोनू अपने दोस्तों के साथ बागमती नदी में नहाने गया था. इस क्रम में उसे पानी की गहराईयों का अंदाज नहीं मिल पाया और वह डूबता चला गया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन सहित गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही तुरंत इसकी सूचना मानसी थाना और मानसी सीओ को दी. कुछ देर बाद वहां एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची और बच्चे की तलाश करने में जुट गई है.
बच्चे की तलाश जारी
वहीं, मानसी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी उसी समय एसडीआरएफ की टीम को दे दी गई थी, लेकिन एसडीआरएफ की टीम कहीं और व्यस्त थी इस वजह से देरी हुई. हालांकि बच्चे की तलाश लगातार जारी है.