खगड़िया: जिले में जोरदार आवाज में एक देसी बम फटने से हड़कंप मच गया. वहीं, बम की चपेट में आकर एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
खगड़िया में देसी बम ब्लास्ट की चपेट में आई मासूम, गंभीर रूप से घायल - bomb blast
खेत में छिपा कर रखे गए देसी बम फट गया. इस बम की चपेट में आकर मासूम बच्ची बुरी तरह घायल हो गई.
मामला जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बलुआ बहियार गांव का है. यहां देसी बम फटने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. नक्सल प्रभावित इस गांव में ये घटना उस समय घटी, जब मासूम घास काट रही थी. वहीं, घास काटते वक्त इसमें छिपाकर रखे गये देसी बम पर हसुआ की चोट से ब्लास्ट हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, मासूम बच्ची का नाम सकीना कुमारी है. पिता राम उदागर ने बताया कि इस देसी बम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उक्त मामले में पुलिसिया कार्रवाई जारी है.