बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: जज के बॉडीगार्ड ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

खगड़िया एडीजे-1 के बॉडीगार्ड के रुप में तैनात सिपाही ने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक सिपाही को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

khgaria
khgaria

By

Published : Jul 23, 2020, 1:08 PM IST

खगड़ियाः जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय के एडीजे 1 के बॉडीगार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस लाइन स्थित आवास में रह रहे बॉडीगार्ड ने गुरुवार को अहले सुबह अपने आवास पर ही गोली मार आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सिपाही बिरजू तांती के रुप में हुई है जो पिछले 4 साल से खगड़िया ADJ-1 के बॉडीगार्ड के रुप में नियुक्त थे. सिपाही ने आत्महत्या क्यों किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इसे पहली नजर में पारिवारिक विवाद मान रही है.

मृतक सिपाही बेगूसराय जिले के कुरहा गांव के निवासी थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया है. जानकारी के मुताबिक सिपाही ने सिर में अपने सर्विस पिस्टल से गोली मारी है. पोस्टमार्टम के बाद पहुंची खगड़िया एसपी मीनू कुमारी बताया कि मृत सिपाही एडीजे-1 के अंगरक्षक थे. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. लेकिन अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. एसपी ने कहा कि इस मामले में आगे कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. केस दर्ज कर बारीकी से अनुसंधान किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

वहीं, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि सिपाही की आत्महत्या की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी आने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से नहीं आ पाई है. हालांकि, शव का वीडियोग्राफी और फोटोशूट कराया गया है ताकि जांच में पुलिस को मदद मिले. वहीं, पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी सिपाही के शव को सम्मान के साथ विदा करने की तैयारी में जुटे हैं.

सदर अस्पताल में मौजूद वरीय अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details