खगड़ियाः जिले में एक महिला और एक बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पुल के नीचे पानी में शव को देखा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
खगड़ियाः महिला और बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी - Khagadia Sadar Hospital
घटना बेलदौर प्रखंड के बेला गांव के पास की है. जहां पुल के पास एक 30 वर्षीय महिला और 2 वर्ष की बच्ची का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
महिला और बच्चे का शव बरामद
घटना बेलदौर प्रखंड के बेला गांव के पास की है. जहां पुल के पास एक 30 वर्षीय महिला और 2 वर्ष की बच्ची का शव मिला है. शव को देखते ही ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई. काफी देर तक छानबीन के बाद भी दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.
'हथियार से गला काट कर की गई हत्या'
शव को ले कर आए चौकीदार ने बताया कि हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया है.