बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, अभी तक 3 शव बरामद - गंगा में नाव पलटी

खगड़िया में नयागांव के पास गंगा नदी में करीब 40 लोगों से भरी नाव पलट गई है. हादसे में कई लोग लापता हैं. अभी तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर....

गंगा नदी
गंगा नदी

By

Published : Nov 16, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:36 PM IST

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले में बड़ा नाव हादसा हुआ है. यहां करीब 30 से 40 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई है. हादसे के स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया है. कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आए हैं. तीन लोगों का शव बरामद किए गए हैं, वहीं करीब आधा दर्जन की संख्या में लोग अब भी लापता हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है 'ह*#@*'

यह हादसा परबता थाना क्षेत्र के नयागांव के पास हुई है. लापता लोगों की खोजबीन के क्रम में स्थानीय लोगों ने एक शव को बरामद किया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग दियारा इलाके से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक नाव में सवार ज्यादातर मजदूर थे. हादसे के बाद डीएम, एसडीएम, डीएसपी, पूर्व मंत्री आरएन सिंह सहित एनडीआरएफ टीम की मौजूद है. लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. निकाले जा रहे लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- नवादा में 'जुगाड़ की नाव' सकरी नदी में पलटी.. पाबंदी के बावजूद हो रहा था संचालन

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details