खगड़िया:जिला सदर अस्पताल में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनेशन ग्रुप की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश निर्मल ने कहा कि इस ग्रुप की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है. ये ग्रुप एक नेक काम कर रही है. हम इसमें शामिल सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं.
गरीब और असहाय लोगों की होती है मदद
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनेशन ग्रुप के पहले वर्ष गांठ के मौके पर इस शिवर का आयोजन किया गया. खगड़िया के सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश निर्मल ने इसका उद्घाटन किया. बता दें कि ह्यूमैनिटी ब्लड डोनेशन ग्रुप खगड़िया के लोगों के लिए एक वरदान के रूप में काम करती आ रही है. ये ग्रुप हर समय गरीब और असहाय लोगों के लिए रक्त देने के लिए अग्रसर रहती है.