खगड़िया में सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chaudhary) का जमकर स्वागत हुआ. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सिक्के से तौला गया. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार खगड़िया पहुंचे थे. खगड़िया सीमा पर फूल मालाओं से लादकर और सिक्के से तौल कर सम्राट चौधरी को सम्मानित किया गया. इसके बाद साइकिल यात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं के साथ वो शहर में दाखिल हुए.
ये भी पढ़ेंः Opposition unity: चाय नाश्ता करने बंगाल और यूपी गए थे CM नीतीश, बोले सम्राट- PM का चेहरा कौन होगा बताएं
तराजू पर बैठाकर सिक्कों से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को तौलाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को खगड़िया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सबसे पहले सम्राट चौधरी को सैनिक होटल पर सिक्कों से तौला गया. तराजू पर एक तरफ सम्राट चौधरी बैठे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ सिक्का रखा हुआ था. जिस तराजू से सम्राट चौधरी को तौला गया. उस तराजू को भी फूल माला से सजाया गया था. फूल से बने तराजू पर एक तरफ सम्राट चौधरी के बराबर सिक्का रखा गया. इसे देखने के लिए भी काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
खगड़िया में कई जगह कार्यक्रम में शामिल हुए सम्राटः सिक्के से तौलने के बाद सम्राट चौधरी साइकिल चलाकर कार्यकर्ताओं के साथ पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गौशाला पहुंचे. वहां सम्राट चौधरी ने गाय को चना खिलाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं से मिले और फिर मुख्य कार्यक्रम स्थल बछौता के राजकौशल रिजार्ट के लिए निकले. बताते चलें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सम्राट चौधरी खगड़िया पहुंचे थे. मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकौशल रिजार्ट में कई जदयू के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. सम्राट चौधरी बुधवार को खगड़िया शहर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और देर रात पटना के लिए रवाना होंगे.