खगड़िया:विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ चुनाव की तैयारी बिहार में शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां बिहार में अपनी रणनीति बनाने में जुट चुकी हैं. बीजेपी भी अब कमर कसती दिखाई दे रही है.
खगड़िया: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, 2 सीटों पर मजबूत दावा - bjp, preparing for assembly elections
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर खगड़िया बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 4 विधानसभा की सीट हैं, जिसमें दो पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है.
![खगड़िया: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, 2 सीटों पर मजबूत दावा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7797422-353-7797422-1593269162866.jpg)
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया प्रेस वार्ता
शनिवार को प्रेस वार्ता कर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने अपनी तैयारी को लेकर चर्चा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 6 साल की उपलब्धियों को पर्चा के माध्यम से खगड़िया की जनता तक पहुंचा रहे हैं. अब तक 16 हजार लोगों तक प्रधानमंत्री की उपलब्धियो को पहुंचा चुके हैं.
2 सीटों पर बीजेपी का दावा
सुनील कुमार ने बताया कि खगड़िया में 4 विधानसभा की सीटों में से 2 विधानसभा की सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए हम लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से मिल कर बात भी की है. इस बात को लेकर उन्होंने अश्वासन दिया है.