खगड़िया: समाहरणालय कैम्पस में तीन-चार दबंगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी पुलिस वालों की नजर झड़प पर नहीं पड़ी. जबकि वहां से कुछ ही दूरी पर वरीय पदाधिकारियों का आवास है. जहां 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक भागलपुर के रहने वाले एक युवक का ट्रक जब्त हो गया था. लिहाजा वह ट्रक छुड़वाने बीडीओ कार्यालय जा रहा था. लेकिन इस बीच रास्ते में दूसरी बाइक के साथ भिड़तं हो गई. जिससे नाराज दबंगों ने समाहरणालय तक पीछा किया और पकड़े जाने पर कार्यालय परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी.