बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया समाहरणालय में दबंगों ने बाइक चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा - Khagaria Collectorate

समाहरणालय कैम्पस में दबंगों ने एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि बीडीओ कार्यालय आने से पहले युवक की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग समाहरणालय पहुंचकर पिटाई कर दी.

Khagaria Collectorate
Khagaria Collectorate

By

Published : Feb 9, 2021, 10:13 AM IST

खगड़िया: समाहरणालय कैम्पस में तीन-चार दबंगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी पुलिस वालों की नजर झड़प पर नहीं पड़ी. जबकि वहां से कुछ ही दूरी पर वरीय पदाधिकारियों का आवास है. जहां 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहते हैं.

जानकारी के मुताबिक भागलपुर के रहने वाले एक युवक का ट्रक जब्त हो गया था. लिहाजा वह ट्रक छुड़वाने बीडीओ कार्यालय जा रहा था. लेकिन इस बीच रास्ते में दूसरी बाइक के साथ भिड़तं हो गई. जिससे नाराज दबंगों ने समाहरणालय तक पीछा किया और पकड़े जाने पर कार्यालय परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी.

'घायल युवक का कहना है कि भागलपुर से खगड़िया बीडीओ कार्यालय आ रहा था. इसी क्रम में बाइक की टक्कर हो गई थी. जिसे लेकर तीन से चार की संख्या में दबंगों ने समाहरणालय में मारपीट की'- अमित कुमार, पीड़ित

.यह भी पढ़ें -पटना में थाना के पास गोली मारकर हत्या: परिजन बोले- EXCISE वाले बेचवाते थे शराब, कुछ दिन पहले ही खरीदा था कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details