खगड़िया:18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली 'सड़क सुरक्षा माह' के तहत जिला परिवहन विभाग ने जागरुकता रथ को रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा करते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें. निर्धारित गति व लेन में ही वाहन चलाएं. उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी मुहैया कराते हुए उन्हें जागरूक किया जा सके.