इंजीनियरिंग कॉलेज का उदघाटन खगड़िया:समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra) के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया में हैं. सीएम हेलीकॉप्टर के जरिए पटना से खगड़िया पहुंचे हैं. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी हैं. सीएम ने सबसे पहले अलौली प्रखंड में बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया. अपनी समाधान यात्रा के दौरान सीएम अलौली प्रखंड के कामाथान में बायो फ्लॉक विधि से की जा रही मछली उत्पातन स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें:Samadhan Yatra: नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में बदलाव, 15 फरवरी तक की यात्रा का शेड्यूल जारी
खगड़िया में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण: 73 करोड़ की लागत से खगड़िया में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (Government Engineering College in Khagaria) बना है. इस कॉलेज में कुल 120 सीट है. जहां सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इस सत्र में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू हो रही है. इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कम्प्यूटर साइंस में 60-60 सीटें हैं. उद्घाटन समारोह को लेकर काॅलेज परिसर और भवन को सजाया-संवारा गया है.
इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से छात्र उत्साहित: सीएम के आगमन से पहले वहां जल जीवन हरियाली के तहत वृृक्षारोपण किया गया है. रंग रोगन का कार्य को अंतिम रुप दिया जा चुका है. काॅलेज परिसर के अंदर चार अलग-अलग भवन बनाया गया है. काॅलेज में पढ़ने बाले छात्र भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कंप्यूटर साइंस के प्रथम सत्र के छात्र शिवम की मानें तो हर तरह की सुविधा यहां है. उनका मानना है कि इस कॉलेज के खुलने से खगड़िया और पूरे बिहार के छात्रों को लाभ मिलेगा.
सीएम के आगमन पर कड़ी सुरक्षा:खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजामात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अलौली प्रखंड के कामाथान गांव भी जाएंगे. जहां वह विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और वहां के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. जिला समाहरणालय सक्षाकक्ष में वह जीविका दीदी से बातचीत करेंगे.
"माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अलौली में आगमन होगा. जहां रौन में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कमाथान गांव में विभिन्न योजनाओं का जायजा लेंगे और लोगों से मिलेंगे. वहां से निकलकर सीएम कलेक्ट्रेट के योजना भवन में जीविका दीदी के साथ संवाद करेंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा पर विशेष नजर रहेगी"-आलोक रंजन घोष, डीएम, खगड़िया