खगड़िया:भारत-चीन के बीच सरहद पर दुश्मनी और अदावत की खबरें और किस्से खबरों में देखते और सुनते आए होंगे, लेकिन प्यार की कहानी बिहार के खगड़िया से सामने आयी है. इस प्यार और शादी की चर्चा पूरे बिहार में है. पढ़ाई के दौरान प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि बिहार के एक छोरे और पड़ोसी दुश्मन देश चाइना की एक लड़की के परिजनों ने देशों और सरहदों की दुश्मनी भुलाकर ब्याह रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए दोनों शादी बंधन में बंध गए.
चीन की लुई ने खगड़िया के राजीव से रचाई शादी: दरअसल खगड़िया निवासी बिहारी छोरा का दिल चाइना की एक लड़की पर आ गया और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद वह लड़की सीधे चाइना से बिहार के खगड़िया पहुंची और पूरे रस्मों-रिवाज के साथ सात फेरे लेते हुए दोनों एक दूसरे के शादी के बंधन में बंध गए. विदेशी मैम और देशी छोरा के इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.
"हम दोनों की मुलाकात चीन में पढ़ाई के दौरान हुई. पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो लुई डेन यहां आई. फिर हमदोनों ने खगड़िया में शादी कर ली."- राजीव, दूल्हा