बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: किसी BDO की ऐसी विदाई नहीं देखे होंगे, सामने बार डांसर और हाथ में रुपयों की गड्डी - बेलदौर बीडीओ की विदाई बार बालाओं का डांस

बिहार में बेलदौर बीडीओ की विदाई में काम ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दे दिए. बीडीओ साहेब जाते जाते कई सरकारी कर्मचारी को फंसाकर गए. बीडीओ की ऐसी विदाई का कार्यक्रम कभी नहीं देखे होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 8:17 PM IST

बेलदौर बीडीओ की विदाई बार बालाओं का डांस

खगड़ियाः बिहार में 'रासलीला' वाले अधिकारी भी पाए जाते हैं. यह वीडियो को देखने के बाद तो पता चल ही गया होगा. इस तरह का तामझाम बिहार में आम बात है. खासकर कोई विशेष मौके पर बार बालाओं का डांस न हो तो लगता है सब बेकार है. खगड़िया में तो प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को विदाई देने के लिए बार बालाओं का ठुमका लगवाया गया ताकि साहेब जाते जाते खुश होकर जाएं

यह भी पढ़ेंःWatch Video : भोजपुरी गाने पर एक-दो नहीं पूरे 6 तमंचे के साथ लगाया ठुमका

डीएम ने दिए जांच के आदेशः ऐसे रासलीला वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार के खगड़िया में पाए गए हैं. जिले के DM अमित कुमार पांडेय को जैसे ही ऐसे अधिकारी के बारे में पता चला है, आनन फानन में उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. यह मामला जिले के बेलदौर का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस तरीके का वीडियो सामने आया है, इससे सरकारी विभाग पर सवाल उठने लगा है.

रुपए लुटाने वाले अधिकारी कौन?: बेलदौर बीडीओ सुनील कुमार (Beldaur BDO Sunil Kumar) की विदाई समारोह में इस तरह बार बालाओं का डांस करवाया गया. यह सिर्फ मर्यादाओं को तार-तार किया, बल्कि यह सवाल भी उठने लगा की BDO की विदाई में अनावश्यक खर्च किनके द्वारा किया गया. बार बालाओं के डांस पर रुपए लुटाने वाले सरकारी कर्मी कौन लोग थे. इस तरह का रंगारंग कार्यक्रम बीते बुधवार को किया गया. इसके बाद बीडीओ को विदाई दी गई.

पंचायत सचिव ने लुटाए रुपएः 12 जुलाई की रात आईटी भवन बेलदौर के सभागार में यह कार्यक्रम रखा गया है. विदाई समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पंचायत सचिव कामता प्रसाद बार बालाओं के ठुमके पर खुश होकर रुपए बरसा रहे हैं. बार बालाओं का डांस सभागार में होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. इसके बाद खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details