खगड़िया:जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरे राज्य के कंटेनमेंट जोन से आने वाले प्रवासी खासकर कोरोना के चपेट में आ गए हैं. जिले के अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है. वहीं, लोगो को जागरुक करने के लिए सभी प्रखंडो में जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करने में जुट गया है. खगड़िया जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रखंडों में प्रचार रथ को भेजा गया है. इस प्रचार अभियान की जिम्मेदारी जीविका दीदी को दी गई है. इसका नाम 'मास्क युक्त कोरोना मुक्त' दिया गया है. जिला समाहरणालय से डीएम आलोक रंजन घोष ने झंडी दिखा कर इसे रवाना किया है.