बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मास्क युक्त कोरोना मुक्त' अभियान की शुरुआत, जागरुकता रथ रवाना - मास्क युक्त कोरोना मुक्त अभियान

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीविका दीदी महत्वपूर्ण योगदान देने जा रही हैं. जागरुकता फैलाने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया है. जिसका जिम्मा इन दीदियों के पास होगा.

khgaria
खगड़िया

By

Published : Jun 10, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:17 PM IST

खगड़िया:जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरे राज्य के कंटेनमेंट जोन से आने वाले प्रवासी खासकर कोरोना के चपेट में आ गए हैं. जिले के अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है. वहीं, लोगो को जागरुक करने के लिए सभी प्रखंडो में जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करने में जुट गया है. खगड़िया जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रखंडों में प्रचार रथ को भेजा गया है. इस प्रचार अभियान की जिम्मेदारी जीविका दीदी को दी गई है. इसका नाम 'मास्क युक्त कोरोना मुक्त' दिया गया है. जिला समाहरणालय से डीएम आलोक रंजन घोष ने झंडी दिखा कर इसे रवाना किया है.

पेश है रिपोर्ट

ग्रामीण इलाकों में भी फैलेगा जागरुकता

जिले के प्रत्येक प्रखंड और एक नगर परिषद में प्रचार रथ को भेजा गया है. जिसके जरिए प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रचार गाड़ी घूम-घूमकर कोरोना से लड़ने और बचाव के तरीके बताए जाएंगे. खासकार, संक्रमण काल में लोगो से मास्क पहन कर बाहर निकलने की अपील की जाएगी. वहीं, कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनेटाइजर, साबुन का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा.

कोरोना जागरुकता रथ के साथ जीविका दीदियां
Last Updated : Jun 11, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details