बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में ऑटो और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 4 की हालत चिंताजनक

खगड़िया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Auto and truck collision in Khagaria
Auto and truck collision in Khagaria

By

Published : Oct 16, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 1:31 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया (Khagaria) जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात ऑटो और ट्रक की टक्कर (Road Accident in Khagaria) में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह से सात घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल (Khagaria PHC) में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -बेतिया: बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, घर से दुकान जाने के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि, महेशखूंट का रहने वाला एक परिवार ऑटो पर सवार होकर दशहरे का मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान महेशखूंट थाना के हरंगी टोल के पास एक ट्रक ने ऑटो में तेज गति से धक्का मार दिया, जिसके कारण ऑटो पलट गई.

घटना के बाद तुरंत बाद स्थानीय लोगों के द्वारा महेशखूंट पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस (Khagaria Police)और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत शनिवार सुबह इलाज के दौरान हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. वहीं सात लोगों का इलाज खगड़िया के सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें -मेला देखकर लौट रही बच्ची को वाहन ने कुचला, मौत

इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों के मुताबिक, गौछारी निवासी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के दो पोता और एक पुत्री की मौत हो गई.

''इस दुर्घटना में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनिकेत कुमार (20), दर्शित ( 2 ) और सुधा देवी (40) के रूप में की गई है. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस दुर्घटना में घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. ''- नीरज कुमार ठाकुर महेशखूंट थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों में सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में दिनदहाड़े तीन लाख की लूट, बदमाशों ने वकील के हाथ से उड़ाए पैसों से भरा बैग

Last Updated : Oct 16, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details