बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेप आरोपी के घर कुर्की करने गयी पुलिस टीम पर हमला, 175 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - कुर्की जब्ती करने गई पुलिस पर हमला

खगड़िया के Beldaur Police Station क्षेत्र में अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती के दौरान गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. 175 आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 8:08 AM IST

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले में बेलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म मामले के फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती करने गईपुलिस पर हमला(Attack on Police Team In Khagaria) कर दिया. आक्रोशित आरोपी पक्ष ने पुलिस से नोकझोंक के दौरान मिर्ची पाउडर फेंककर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने 175 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें:नालंदा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, भागने के दौरान नदी में डूबने से एक शख्स की मौत

न्यायालय के आदेश पर हुई थी कार्रवाईः महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से महिला थाना कांड संख्या 23/21 के नामजद फरारी अभियुक्त दिघौन पंचायत के गांव में मोहम्मद अंसार के पुत्र मोहम्मद बंटी के घर पर कुर्की जब्ती करने गए थे. न्यायालय के आदेश पर ये कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया.

ये भी पढे़ंःपूर्णिया: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने जवानों पर लगाया घर जलाने का आरोप

"150 से अधिक की संख्या में महिला-पुरूषों ने लाठी-डंडा से लेस होकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई. पुलिस से नोकझोंक की गई. गांव वाले गाली गलौज कर मारपीट करने लगा, किसी तरह हमलोगों ने खुद को बचाया. बेलदौर थाना में 175 लोगों के विरूद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है"- सुधा कुमारी, महिला थानाध्यक्ष

Last Updated : Aug 27, 2022, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details