खगड़िया:प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण का चेन फैलता जा रहा है. मौजूदा समय में खगड़िया में कुल 56 केस सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों को कंटोनमेंट घोषित कर किया सील - बिहार में लॉकडाउन
खगड़िया में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद प्रशासन लोगों की रैंडम जांच करा रहा है. इसी दौरान 2 सब्जी बेचने वालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिससे प्रशासनिक खेमे में सनसनी फैली हुई है.
कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के बाद से अब प्रशासन लोगों की रैंडम सैम्पल जांच करा रहा है. इस दौरान सब्जी मंडी के 2 सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आस-पास के 3 कि.मी. तक के एरिया को बंद कर दिया गया है.
सील किए गए कई इलाके
जानकारी के मुताबिक ताजा दोनों मामले शहर के बीचों-बीच पाए गए हैं. इसलिए एहतियातन प्रशासन ने शहर के कई इलाकों और मोहल्लों को सील कर दिया है. लेकिन, परेशानी कि बात ये है कि इन इलाकों में लोग सजग नहीं दिख रहे हैं. मनाही के बावजूद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं जबकि प्रशासन की ओर से लड़की और बांस की बैरिकेटिंग कर दी गई है. वहीं, स्थानीय व्यवसाई का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से परेशानी तो थी ही अब कंटेनमेंट जोन बन जाने से और परेशानी का सामना करना पड़ेगा.