खगड़ियाः लॉक डाउन के दौरान प्रवासियों के स्पेशल ट्रेनों से बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रवासियों के आगमन से कोरोना केस में तेजी से वृद्धि हुई है. जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिव का केस मिला है. कोरोना के चेपेट में स्थानीय आरजेडी नेता भी आ गए हैं. पुलिस ने कोरोना केस मिलने के बाद पूरे इलाके को सील करते हुए दूसरा कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं,अब तक जिले में 5 कंटेनमेंट जोन प्रशासन ने घोषित किया है.
जिले में लॉक डाउन के दौरान कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. खगड़िया में 20 नये कोरोना केस सामने आये हैं. गुरुवार को जिला मुख्यालय खगड़िया के वार्ड नम्बर 19 में एक केस पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद खगड़िया पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था जो कि पॉजिटव आया है.