बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में RJD नेता कोरोना पॉजिटिव, शहर में बना दूसरा कंटेनमेंट जोन

खगड़िया शहर मे एक नये कंटेनमेंट जोन बनने के साथ ही जिले में अब 5 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कोरोना के चपेट में आरजेडी के एक नेता भी आ चुके हैं.

khgaria
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी

By

Published : May 21, 2020, 9:58 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:02 AM IST

खगड़ियाः लॉक डाउन के दौरान प्रवासियों के स्पेशल ट्रेनों से बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रवासियों के आगमन से कोरोना केस में तेजी से वृद्धि हुई है. जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिव का केस मिला है. कोरोना के चेपेट में स्थानीय आरजेडी नेता भी आ गए हैं. पुलिस ने कोरोना केस मिलने के बाद पूरे इलाके को सील करते हुए दूसरा कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं,अब तक जिले में 5 कंटेनमेंट जोन प्रशासन ने घोषित किया है.

जिले में लॉक डाउन के दौरान कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. खगड़िया में 20 नये कोरोना केस सामने आये हैं. गुरुवार को जिला मुख्यालय खगड़िया के वार्ड नम्बर 19 में एक केस पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद खगड़िया पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था जो कि पॉजिटव आया है.

देखिए रिपोर्ट

माइकिंग से फैलाई जा रही जागरुकता

सैंपल का रिपोर्ट आने के बाद शहर के वार्ड नम्बर 19 के धोबी टोला मोहल्ले को सील किया गया है. ताकि आसपास के एरिया में कोरोना संक्रमण होने से बचाव किया जा सके. सील किए गए इलाके में पुलिस माइकिंग के जरिए लोगों को जागरुक कर रही है. वहीं, लोगों को घरों में रह कर लॉक डाउन का पालन करने का सलाह दिया जा रहा है. दूसरी तरफ आम जनता सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए आग्रह किया जा रहा है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details