बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: जाम हटाने गई थी पुलिस, लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

खगड़िया में पुलिस को भीड़तंत्र का सामना करना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर बवाल काटा. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव की और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Sep 7, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 11:04 PM IST

खगड़ियाः जिले की गनगौर थाना पुलिस (Gangaur Police) को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने ना सिर्फ सड़क जाम कर बवाल काटा, बल्कि गनगौर पुलिस को देखते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पथराव के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुरः उजियारपुर में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने गई पुलिस पर पथराव, कई घायल

गौरतलब हो कि सोमवार को गनगौर पुलिस के द्वारा बेला सिमरी गांव में छापेमारी की गई थी. इस दौरान चार युवक नदी में कूद गए थे, जिसमें तीन युवक तैर कर बाहर निकले लेकिन एक का शव मंगलवार को बरामद हुआ. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

देखें वीडियो

खगड़िया के गनगौर थाना पुलिस को सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ दिया और फिर पथराव भी शुरू कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मारा.

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम बेला शिमरी गांव के पास नदी किनारे चार युवक बैठे हुए थे. इसी दौरान पुलिस को देखते ही सभी लोग नदी में कूद गए. तीन युवक तो किसी तरह से जानबचाकर बाहर निकले. लेकिन एक युवक लक्ष्मण का शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर बेला गनगौर रोड को जाम कर दिया.

जिसके बाद पुलिस भी जाम हटाने के लिए पहुंची. इसी दौरान भीड़ में लोग पुलिस पर ही आक्रोशित हो गए. आरोप लगाने लगे कि पुलिस के कारण ही युवक की मौत हुई है. जिसके बाद पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया.

हालात ये हो गए थे कि पुलिस टीम को घंटों आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. बाद में अन्य थानों की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. तब जाकर मामला शांत हुआ. बहरहाल मृतक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. वही एसपी अमितेश कुमार ने इस मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

यह भी पढ़ें- जहानाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत

Last Updated : Sep 7, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details