खगड़िया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले बीते खगड़िया बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, रखी 17 सूत्री मांग - Government of Bihar
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई, तो 7 सितंबर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी घोषित करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को हमारे हित में कदम उठाने की जरूरत है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
वहीं, इस दौरान मांगों से संबंधित लिखित ज्ञापन बाल विकास कार्यालय के डाटा ऑपरेटर संजीव कुमार को सौंपा गया है. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं की गई, तो 7 सितंबर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी.