खगड़िया: जिले में प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से खगड़िया और भागलपुर को जोड़ने वाली अगुआनी घाट पर अबतक पुल नहीं बन पाया है. इससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खतरे के बावजूद आवागमन के लिए मजबूर लोग
विकास के इस दौर में शहर से लेकर गांव की गलियों तक को चकाचक करने की बात हो रही है. लेकिन अगुआनी घाट पर अबतक पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. यह मेगा प्रोजेक्ट बिहार राज पुल निर्माण विभाग कर रहा है. पूल नहीं होने से यहां के लोगों को रोजगार और पढ़ाई के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है. 40 लोगों की क्षमता वाले नाव पर करीब 100 लोग सवार रहते हैं. जान का खतरा होने के बावजूद लोग आवागमन के लिए मजबूर हैं.