बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: 2019 में भी नहीं बन सका अगुवानी घाट पुल, 2021 तक बढ़ी समय सीमा - मुआवजे कि मांग

खगड़िया और भागलपुर को जोड़ने वाली अगुआनी घाट पर पूल बनने का काम करीब साल 2015 में शुरू हुआ था. जो 2017 में बन कर तैयार होना था लेकिन निर्माण में देरी देखते हुए लक्ष्य बढ़ा कर 2019 कर दिया गया. एक बार फिर इसके निर्माण का समय बढ़ा कर 2021 कर दिया गया है.

अगुआनी घाट पर अबतक पूरा नहीं हो सका पुल निर्माण का काम

By

Published : Oct 26, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:46 AM IST

खगड़िया: जिले में प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से खगड़िया और भागलपुर को जोड़ने वाली अगुआनी घाट पर अबतक पुल नहीं बन पाया है. इससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

खतरे के बावजूद आवागमन के लिए मजबूर लोग
विकास के इस दौर में शहर से लेकर गांव की गलियों तक को चकाचक करने की बात हो रही है. लेकिन अगुआनी घाट पर अबतक पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. यह मेगा प्रोजेक्ट बिहार राज पुल निर्माण विभाग कर रहा है. पूल नहीं होने से यहां के लोगों को रोजगार और पढ़ाई के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है. 40 लोगों की क्षमता वाले नाव पर करीब 100 लोग सवार रहते हैं. जान का खतरा होने के बावजूद लोग आवागमन के लिए मजबूर हैं.

अगुआनी घाट पर अबतक पूरा नहीं हो सका पुल निर्माण का काम

फिर बढ़ा निर्माण का समय
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा पर पूल बनने का काम करीब साल 2015 में शुरू हुआ था. यह 2017 में बन कर तैयार होना था, लेकिन निर्माण में देरी देखते हुए लक्ष्य बढ़ा कर 2019 कर दिया गया. एक बार फिर इसके निर्माण का समय बढ़ा कर 2021 कर दिया गया है.

अधनिर्मित पुल

'अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं किसान '
जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि किसान अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं. सरकार ने किसानों को मुआवजा भी दे दिया था लेकिन वह और मुआवजे कि मांग कर रहे हैं. जिस से निर्माण में विलंब हो रहा है. इसको जल्द दूर कर दिया जएगा.

Last Updated : Oct 26, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details