बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में एडीएम ने किया पंचायत स्तरीय गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण

खगड़िया के खुंटिया पंचायत में एडीएम ने पंचायत स्तरीय गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. अधिकारी ने बताया कि पंचायत में प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 24 क्विंटल 20 किलोग्राम आंकी गई है.

एडीएम शत्रुंजय कुमार मिश्रा
एडीएम शत्रुंजय कुमार मिश्रा

By

Published : Apr 3, 2021, 7:31 PM IST

खगड़िया :मानसी अंचल अंतर्गत खुंटिया पंचायत के खुंटिया राजस्व ग्राम में अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा ने वर्ष 2020-21 के रबी मौसम के पंचायत स्तरीय गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. इस दौरान खेसरा संख्या 9 के रैयत किसान पारस कुमार भी उपस्थित रहे.

प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 24 क्विंटल 20 किलोग्राम
रैंडम तालिका स्तंभ के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण किया गया और इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की गई. कटाई के पश्चात गेहूं के हरे दाने का वजन 12 किलो 100 ग्राम हुआ. इस आधार पर प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 24 क्विंटल 20 किलोग्राम आंकी गई.

ये भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2021: खगड़िया की मधु भारती बनी इंटर आर्ट्स टॉपर, बनना चाहती है IAS

दरअसल, बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत बीमित फसलों के क्षतिपूर्ति के निर्धारण एवं उत्पादकता दर को ज्ञात करने के लिए खरीफ और रबी मौसम में बीमित फसल भदई मकई, अगहनी धान, रबी गेहूं एवं रबी मकई का पंचायतस्तरीय फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया जाता है. जिसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में 5-5 प्रयोग संपादित कर इसका डाटा ऐप के माध्यम से भी अपलोड किया जाता है. शेष बीमित फसलों का जिलास्तरीय फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया जाता है.

मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मानसी के अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, उप प्रमुख व स्थानीय वार्ड सदस्य के साथ स्थानीय कई किसान उपस्थित थे. वहीं अपर समाहर्ता ने स्थानीय किसानों की शिकायत पर उनके खेतों में गेहूं फसल पर लगे कीट की भी जांच की एवं इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details