बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: JDU विधायक के बॉडीगार्ड पर कार्रवाई, सफाईकर्मियों से मारपीट का आरोप - खगड़िया में जेडीयू विधायक के गार्ड पर कार्रवाई

खगड़िया में जेडीयू विधायक के बॉडीगार्ड ने सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की थी. जिसको लेकर गुरुवार को उनके बॉडीगार्ड को लाइन हाजिर किया गया.

khagaria
जानकारी देती पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jun 25, 2020, 8:46 PM IST

खगड़िया: मंगलवार को जेडीयू सदर विधायक पूनम यादव के सुरक्षागार्ड पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. जिसके बाद नगर परिषद के सफाई कर्मी टाउन थाना को घेर कर जेडीयू विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर अंगरक्षकों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे.

सफाईकर्मियों ने दिया आवेदन
इस मामले में खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि सफाईकर्मियों ने अंगरक्षकों पर मारपीट का आवेदन टाउन थाना में दिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए कुंदन कुमार नाम के अंगरक्षक को लाइन हाजिर किया गया है. उस पर मेजर सरजेंट की ओर से जांच की जा रही है. मामले में अगर वो दोषी पाए जाते हैं, तो उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक

लाठी-डंडे से पिटाई
बता दे मंगलवार को नगर परिषद के सफाईकर्मी नालों की उड़ाही कर रहे थे. जिसकी वजह से सदर विधायक के गाड़ी को कुछ देर रुकना पड़ गया था. उसी समय गाड़ी से उतर कर नगर परिषद के सफाईकर्मियों को विधायक के सुरक्षागार्ड ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details