बिहार

bihar

ETV Bharat / state

KK Pathak : खगड़िया में केके पाठक ने प्रिसिंपिल से पूछा- 'शिक्षक समय से स्कूल आते हैं', जवाब सुनकर हंस दिए ACS

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक खगड़िया पहुंचे. उन्होंने इस दौरान स्कूलों का निरीक्षण किया. केके पाठक ने जब प्रिंसिपल से पूछा कि शिक्षक समय पर आते हैं तो जवाब सुनकर केके पाठक खिल खिला उठे..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 7:50 PM IST

केके पाठक का खगड़िया में निरीक्षण

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने सुविधा सम्पन्न और व्यवस्थित स्कूलों का निरीक्षण तो किया ही, साथ ही वैसे विद्यालय भी पहुंचे जो बाहर से दिखने में तबेले से कम नहीं लग रहे थे. खास बात ये रही कि जब नानकु मंडल टोला के प्रिंसिपल से केके पाठक ने पूछा की टीचर समय पर आते हैं या नहीं तो प्रिंसिपल ने कहा आपके कारण अब बोलने की जरूरत ही नहीं पड़ती है.

खगड़िया में केके पाठक का निरीक्षण: शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक आज खगड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले मध्य विद्यालय ननकु मंडल टोला स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल की व्यवस्था और बच्चों की उपस्थिति देखकर काफी संतुष्ट नजर आए.

व्यवस्था से खुश दिखे केके पाठक: इसके बाद केके पाठक सीधे खगड़िया शहर के बापू मध्य विद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चों से बात किया और पढ़ाई व्यवस्था को लेकर कई सवाल पूछे. केके पाठक ने बच्चों से साप्ताहिक परीक्षा के साथ मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली. बच्चे भी नई व्यवस्था से काफी खुश दिखे. स्कूल के प्रिंसिपल से भी केके पाठक ने नई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

'अब समय से पहुंच जाते हैं टीचर': तो प्रिंसिपल ने भी जबाब दिया की पहले समय से आने के लिए शिक्षकों को कहना पड़ता था लेकिन अब खुद समय से पहुंच जाते हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम अमित कुमार पांडेय के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान केके पाठक ने स्कूल के प्रिंसिपल को कई निर्देश भी दिए. बताते चलें कि एसीएस केके पाठक के आगमन को लेकर जिले के सभी विद्यालय में शिक्षक पूरी तरह से अलर्ट दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details