खगड़िया: मेघोंना पंचायत के पूर्व मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खगड़िया जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी शमशेर मुखिया उर्फ राजू गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने शमशेर को अलौली थाना इलाके के कोनिया गांव से गिरफ्तार किया.
खगड़िया : पूर्व मुखिया हत्याकांड का सुपारी किलर शमशेर गिरफ्तार, कई हत्याओं में शामिल
खगड़िया के मेघोंना पंचायत के पूर्व मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी शमशेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शमशेर पर 25 हजार का इनाम है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तालाश थी.
25 हजार का इनामी है अपराधी
सदर डीएसपी आलोक रजंन की मानें तो शमशेर 25 हजार का इनामी अपराधी है, जिसके ऊपर हत्या और लूट समेत दर्जनों मामले खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर और दरभंगा जिले के थानों में दर्ज हैं. पिछले महीने अलौली थाना इलाके के मेघोंना पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश चंद्र बसु की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी शमशेर है.
सुपारी किलर है शमशेर
गिरफ्तार युवक सुपारी किलर है. पूर्व मुखिया की हत्या के लिए शमशेर ने 8 लाख की डील की थी. हत्या करने से पहले पूर्व मुखिया के प्रतिद्वंदी से 50 हजार अग्रिम राशि भी शमशेर ले चुका था. इस मामले में शमशेर समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जिसमें अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस की मानें तो राजनीतिक रंजिश में माकपा नेता और पूर्व मुखिया जगदीश चन्द्र बसु उर्फ मुन्ना यादव की हत्या हुई थी.