खगड़िया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. एसटीइटी में धांधली पर चुप्पी, रोजगार के लिए बैचेन छात्र युवा और न्यायालय की अवमानना कर रही सरकार के खिलाफ 'बजेगा ढोल खुलेगा पोल' कार्यक्रम के तहत ढोल बजाकर प्रदर्शन किया गया.
खगड़िया: ABVP ने ढोल बजाकर बिहार सरकार के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन - protest against Bihar government
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. सोनवर्षा घाट पर एसटीइटी अभ्यर्थी और अन्य छात्रों ने ढोल बजाकर बिहार सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया.
![खगड़िया: ABVP ने ढोल बजाकर बिहार सरकार के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7837422-678-7837422-1593535852225.jpg)
बेरोजगार युवाओं की कोई चिंता नहीं
जिले के सोनवर्षा घाट पर एसटीइटी अभ्यर्थी और अन्य छात्रों ने ढोल बजाकर बिहार सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के सदस्य भरत सिंह जोशी ने कहा कि बिहार सरकार सत्ता के मद में चूर है. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बेबस अभिभावक, पढ़ाई-लिखाई छोड़ मजदूरी के लिए मजबूर छात्र, रोजगार की तलाश में पहले से भटक रहे युवाओं की कोई चिंता नहीं है.
ट्यूशन फी और रूम रेंट माफ करे सरकार
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण वापस घर लौटे लगभग 20 लाख लोग बेराजगार हो गए हैं. सरकार को यह विकराल रोजगार की समस्या नहीं दिख रही है. बार-बार पढ़ें लिखे युवा के रोजगार के अवसर पर परीक्षा रद्द की मुहरें लगा कर उन्हें रोजगार के अवसर से बिहार सरकार वंचित करती आ रही है. कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण छात्र ट्यूशन फी, रूम रेंट जैसी विभिन्न समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई पूरी करने में असक्षम होते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ट्यूशन फी, रूम रेंट को पूरी तरह से माफ करे, अन्यथा यह आंदोलन चलता रहेगा.